Gold Silver

अपडेट : बीकानेर में इस बार शीतलहर की संभावना कम, जानिए कब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  राजस्थान के नजरिए से बात करें तो पश्चिमी राजस्थान में सर्दी थोड़ी कम पड़ने की संभावना है। बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जोधपुर बेल्ट में इस बार न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा रह सकता है। चूरू, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, पाली बेल्ट में न्यूनतम तापमान इस बार सामान्य रहने की संभावना जताई है। वहीं उदयपुर और उससे लगते एरिया में न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम रह सकता है।

शीत लहर चलने की संभावना रहेगी कम
मौसम विभाग का अनुमान है कि विंटर सीजन में दिसंबर और जनवरी के मध्य चलने वाली शीतलहर की संभावना इस साल बहुत कम है। दरअसल, इस दिसंबर में विंड पेर्टन नॉर्थ से साउथ न होकर ज्यादातर नॉर्थ-वेस्ट से साउथ-ईस्ट रह सकता है।

Join Whatsapp 26