बंसल ग्रुप के किसी भी प्रतिष्ठान से खरीददारी करने पर मोटरसाइकिल सहित ढेरों पुरस्कार जीतने का मौका

बंसल ग्रुप के किसी भी प्रतिष्ठान से खरीददारी करने पर मोटरसाइकिल सहित ढेरों पुरस्कार जीतने का मौका

बीकानेर। रविवार से नवरात्रा लगते है त्यौहारी सीजन की शुरुआत हो गई शहर के कई जाने माने दुकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों पर सामान खरीदने पर निश्चित पुरस्कारों की घोषणा की है। इसी क्रम में सबसे बडे प्रतिष्ठान बंसल गु्रप ने अपने सभी प्रतिष्ठानों से खरीददारी करने पर लक्की ड्रा कूपन रखे है जिसमें सैकड़ों पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। बंसल गु्रप के सुशील बंसल ने बताया कि नवरात्रा से लेकर दीपावाली तक हमारे सभी प्रतिष्ठान जिसमें बंसल डै्रसेज खंजाची मार्केट, बंस लाइफ स्टाइल पंचशती सर्किल सादुलगंज, बंसल गारमेन्टस् रोशनीघर चौराहा, बंसल एथनिक, खंजाची मार्केट, बंसल साड़ीज खंजाची मार्केट, बंसल बाजार व बंसल साड़ीज एनएक्ससार्दुलगंज से खरीददारी करने पर हर खरीददार को एक लक्की ड्रा कूपन दिया जायेगा जिसमें आप कई पुरस्कार जीत सकते है जिसमें बम्पर पुरस्कार है मोटरसाइकिल, द्वितीय पुरस्कार है बाशीग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, मिक्सर ग्राइन्डर, ट्रोली बैग, हैड ग्राइन्डर तथा इलेक्टिकल केटल सहित कई अन्य पुरस्कार शामिल है। इसके साथ साथ हर सप्ताह लक्की ड्रा कूपन निकाला जायेगा जिसमें भी आप शामिल हो सकते हो।

Join Whatsapp 26