भजनलाल कैबिनेट में वसुंधरा सरकार के तीन मंत्रियों को मौका

भजनलाल कैबिनेट में वसुंधरा सरकार के तीन मंत्रियों को मौका

खुलासा न्यूज नेटवर्क। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कैबिनेट में वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे 29 चेहरों में से केवल 3 को जगह मिली है। इनमें गजेंद्र सिंह खींवसर, ओटाराम देवासी और सुरेंद्रपाल सिंह टीटी शामिल हैं। वहीं पिछली बीजेपी सरकार में मंत्री रहे वासुदेव देवनानी विधानसभा स्पीकर बन गए हैं। किरोड़ीलाल मीणा और मदन दिलावर वसुंधरा की पहली सरकार में मंत्री थे, लेकिन दूसरी में नहीं थे। भजनलाल सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार से यह साफ हो गया है कि अब वरिष्ठता की जगह नए चेहरों को ज्यादा मौका दिया जाएगा। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने नए चेहरों को मौका देकर पुरानी लीडरशिप को मार्गदर्शक मंडल में भेजने का मैसेज दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |