
जे के क्लासिक चैंपियनशिप के पोस्टर का विमोचन मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने किया






खुलासा न्यूज़ ।जेके क्लासिक चैंपियनशिप के पोस्टर का विमोचन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमान मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला जी एवम् वशिष्ट अतिथि इकबाल समेजा, हाजी सलीम सोढा, हाजी शरीफ समेजा, कम्मू खां परिहार, सुदर्शन जी मुनिया, सब्बीर अहमद , और बीकानेर के जिम संचालको की उपस्थिति में होटल रॉयल इन रानी बाजार में हुआ।
जे के के संचालक जावेद खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बॉडी बिल्डिंग, मेन्स फिजीक, क्लासिक फिजिक, वुमेन फिजिक एवम् इस प्रतियोगिता हेन्डि केप्ड ( दिव्यांग) श्रेणी रखी गई है। इस प्रतियोगिता में महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर होगा और दिव्यांग श्रेणी के खिलाड़ियों का निःशुल्क प्रवेश होगा। जिसके अन्तर्गत राज्य स्तर एवम् राष्ट्रीयस्तर के सभी खिलाड़ी भाग ले सकेगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 और 30 दिसम्बर 2023, श्री गणेशम रिसोर्ट में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विजेता को कुल ईनाम राशि 25 लाख रूपये दी जायेगी।


