
चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान ने जीता टॉस, रिजवान ने बैटिंग चुनी





चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान ने जीता टॉस, रिजवान ने बैटिंग चुनी
खुलासा न्यूज़। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए हैं। वे वनडे में लगातार 12वां टॉस हारे हैं। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बैटिंग करने का फैसला लिया है, यानी कि भारतीय टीम स्कोर चेज करेगी।
टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। भारतीय फैंस की नजरें रोहित-कोहली और मोहम्मद शमी पर टिकी हैं, जबकि पाकिस्तानी फैंस की उम्मीदें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी पर हैं।
भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। आज अगर पाकिस्तान हारा तो नॉकआउट स्टेज से लगभग बाहर हो जाएगा।
2017 में पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 बार भिड़ी थीं। ग्रुप स्टेज में भारत को जीत मिली थी, वहीं फाइनल में पाकिस्तान ने हिसाब बराबर करते हुए भारत को 180 रन से हरा दिया था।
बेशक यह मैच दुबई में खेला जा रहा है, पर पाकिस्तान के लोगों को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। पाकिस्तान में टीम इंडिया के फैन्स भी हैं। वह चाहते हैं कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीते।

