कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष चंपावत 4 को बीकानेर में

कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष चंपावत 4 को बीकानेर में

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारियों महासंघ (एकीकृत)के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत 4 मार्च को बीकानेर दौरे पर रहेंगे। संघ के मीडिया प्रभारी मनीष विधानी ने अवगत कराया कि प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत बुधवार देर रात्रि बीकानेर पहुंचेंगे एवं गुरुवार सुबह 10:30 बजे बीकानेर के राज्य कर्मचारियों से संवाद कर संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने एवं कनिष्ठ सहायक का ग्रेड पे 3600 सचिवालय पैटर्न, वंचित रहे तकनीकी कर्मचारियों को स्टोर मुंशी बनाना अन्य 27 सूत्रीय मांग पत्र पर सरकार से मांगे मनवाने के लिए आंदोलन की रणनीति बताएंग और आगामी आंदोलन के चरणों का ऐलान करेंगे।चंपावत के बीकानेर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत पदाधिकारियों पशुपालन संघ के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश आचार्य‌ एवं तकनीकी संघ के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र उपाध्याय‌ की अगुवाई में किया जाएगा। स्वागत के दौरान संघ के सभाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, मंत्रालय के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, जिला महामंत्री राजकुमार व्यास,बजरंग लाल सोनी,मीडिया प्रभारी मनीष विधानी, सुरेंद्र फौजी,जसवीर बरनाला, कमल अनुरागी, हितेश अजमानी, आनंद पनिया, इदरीश अहमद, पवन भाटी, अजय किराडू, गौरीशंकर देवड़ा एवं कैलाश मेघवाल, जितेंद्र गहलोत, रसपाल सिंह, मधुसूदन सिंह, ताराचंद सिरोही, सुमन जनागल,रेनू कंवर,अंबिका सिंह राठौड़ आदि शामिल रहेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |