
दुष्कर्म के मामले में पहली बार तीन दिन में चालान पेश







खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थानान्तर्गत छ: वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सोमवार को चालान पेश कर दिया है। यह पहला मौका होगा कि किसी दुष्कर्म के मामले में तीन दिनों में चालान पेश कर दिया गया है। गौरतलब रहे कि 6 जनवरी की रात को आरोपी 27 वर्षीय प्रेमकुमार मेघवाल ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी प्रेमकुमार अभी न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल में बंद है। ऐसा माना जा रहा है कि मामले में अतिशीघ्र ही आरोपी को सजा हो जाएगी।

