Gold Silver

बीकानेर खड़ी गाड़ी का भिवाड़ी में कटा बिना सीट बेल्ट का चालान, नंबरों में ऐसे हुई गड़बड़ी

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनो में रहने वाले श्याम कुमार रंगा ने यातायात पुलिस राजस्थान की लापरवाही का मामला उठाया है। रंगा का कहना है कि 01 दिसंबर 2024 को सुबह करीब 10:30 बजे उनके फोन पर एक मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि उनकी गाड़ी टाटा नेक्सन (गाड़ी नंबर आरजे 07 सीडी 9301) का भिवाड़ी में बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने के आरोप में 1000 का चालान काटा गया है। इस चालान का नंबर आरजे 153425241201102312 है। हालांकि, श्याम कुमार का कहना है कि जिस समय और स्थान का उल्लेख चालान में किया गया है, उस समय उनकी गाड़ी बीकानेर में उनके घर के सामने खड़ी थी। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि चालान में संलग्न सबूत के रूप में जिस गाड़ी की तस्वीर है, वह उनकी गाड़ी नहीं है। श्याम कुमार ने बताया कि चालान में जिस गाड़ी से अपराध हुआ बताया गया है, उसका नंबर आरजे 07 सीडी 3901 है, जबकि उनकी गाड़ी का नंबर आरजे 07 सीडी 9301 है। उनका आरोप है कि यातायात पुलिस ने नंबरों को गलत तरीके से दर्ज कर उनकी गाड़ी के नाम से चालान काट दिया। इस घटना से परेशान श्याम कुमार ने यातायात पुलिस से निवेदन किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की जाए। साथ ही, उन्होंने मांग की है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही से बचने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
इस घटना ने आम जनता में भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता है। श्याम कुमार का कहना है कि यह न केवल व्यक्तिगत परेशानी का विषय है, बल्कि ऐसी लापरवाही किसी और के साथ भी हो सकती है।

Join Whatsapp 26