Gold Silver

चैत्र नवरात्रि आज से शुरू, घटस्थापना के लिए मिलेगा ये शुभ मुहूर्त, जानें पूजन की विधि

चैत्र नवरात्रि आज से शुरू, घटस्थापना के लिए मिलेगा ये शुभ मुहूर्त, जानें पूजन की विधि

चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल यानी आज से शुरू हो रहे हैं और इनका समापन 17 अप्रैल, रामनवमी के दिन पर होगा। इस बार पूरे 9 दिन के नवरात्रि हैं। नवरात्रि में मां दुर्गा के नवस्वरूपों की अराधाना और उपासना की जाती है। चैत्र नवरात्रि के साथ ही नव संवत्सर की शुरुआत भी होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है।घटस्थापना का मुहूर्त आज सुबह 6 बजकर 11 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. अगर आप इस मुहूर्त में घटस्थापना न कर पाएं तो अभिजीत मुहूर्त में भी घटस्थापना भी कर सकते हैं।अभिजीत मुहूर्त आज सुबह 11 बजकर 57 मिनट से लेकर आज दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा।

चैत्र नवरात्रि के कलशस्थापना की विधि
घट अर्थात मिट्टी का घड़ा. इसे नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त के हिसाब से स्थापित किया जाता है। घट को घर के ईशान कोण में स्थापित करना चाहिए। घट में पहले थोड़ी सी मिट्टी डालें और फिर जौ डालें। फिर इसका पूजन करें. जहां घट स्थापित करना है, उस स्थान को साफ करके वहां पर एक बार गंगा जल छिड़ककर उस जगह को शुद्ध कर लें। उसके बाद एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं। फिर मां दुर्गा की तस्वीर स्थापित करें या मूर्ति. अब एक तांबे के कलश में जल भरें और उसके ऊपरी भाग पर लाल मौली बांधें। उस कलश में सिक्का, अक्षत, सुपारी, लौंग का जोड़ा, दूर्वा घास डालें. अब कलश के ऊपर आम के पत्ते रखें और उस नारियल को लाल कपड़े से लपेटकर रखें। कलश के आसपास फल, मिठाई और प्रसाद रख दें. फिर कलश स्थापना पूरी करने के बाद मां की पूजा करें।

Join Whatsapp 26