बीकानेर में महिला जज के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात का पर्दाफाश : पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग डिटेन

बीकानेर में महिला जज के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात का पर्दाफाश : पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग डिटेन

बीकानेर में महिला जज के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात का पर्दाफाश : पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग डिटेन
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने कलेक्टर आवास के पास महिला जज के साथ हुई चैन स्नैचिंग की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी गणेश चौक इन्द्रा कॉलोनी निवासी कुशाल मेहरा पुत्र मघाराम उम्र 29 साल को गिरफ्तार व एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। जानकारी के अुनसार 21 अक्टूबर की शाम को करीब 06.25 बजे शहर के व्यस्तम मार्ग रविन्द्र रंगमंच के पास स्थित कैफे शॉप्स के नजदीक मोटरसाईकल सवार 02 व्यक्तियों द्वारा स्कूटी सवार युवती से चैन/पर्स स्नैचिंग का प्रयास किया गया। जिससे युवती अपनी स्कूटी सहित सडक़ पर गिरकर गम्भीर घायल हो गई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 के धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
उक्त घटना को बीकानेर रेंज महानिरीक्षक पुलिस हेमन्त शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह द्वारा गम्भीरता से लेते हुए रात्रि में ही सदर सभागार में पुलिस अधिकारियों व गठित विशेष टीम की बैठक कर अति. पुलिस अधीक्षक, शहर सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन व सीओ सदर आईपीएस विशाल जांगिड़ के नेतृत्व में सदर थानाधिकारी दिग्पालसिंह व जेएनवीसी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार, सायबर सैल सउनि दीपक यादव, डीएसटी सउनि रामकरण व अन्य 25 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मिलित करते हुए 10 टीमों का गठन किया गया। उक्त टीमों द्वारा 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए घटना के समय से लगातार 30 घण्टों तक अथक प्रयास करते हुए 23.10.25 को आरोपियों को चिन्हित किया, तत्पश्चात आरोपीगणों की तस्दीक व पहचान के लिए उनके फोटो निकालकर इन्द्रा कॉलोनी टैक्सी स्टेण्ड, प्रताप बस्ती, बल्लभ गार्डन, रामपुरा बस्ती व अन्य संभावित स्थानों पर फोटो दिखाकर आरोपियों को नामजद किया गया व उनके स्थानों की जानकारी हासिल की गई। करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोगो व पूर्व के चैन स्नैचिंग के अभियोगों में गिरफ्तारशुदा आरोपियों से भी पूछताछ की गई। आरोपी कुशाल मेहरा के खिलाफ पुलिस थाना सदर व बीछवाल में पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है।
पुलिस विशेष दल के लगातार मेहनत व धरपकड़ की कार्यवाही से आज सांय को आरोपी गणेश चौक इन्द्रा कॉलोनी निवासी कुशाल मेहरा पुत्र मघाराम उम्र 29 साल व एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में अरोपियों ने 21 अक्टूबर को दोपहर में पीबीएम अस्पताल के बच्चा वार्ड के आगे से मोटरसाईकिल चुराई व उसी मोटरसाईकिल से उक्त वारदात को अंजाम देना पाया गया है। मोटरसाईकिल चोरी करने के संबंध में पृथक से प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस घटना के खुलासे हेतु गठित विशेष टीम ने सौरभ तिवाड़ी, अति. पुलिस अधीक्षक, शहर बीकानेर विशाल जांगिड़ आईपीएस, सीओ सदर, दिग्पालसिंह थानाधिकारी सदर, सुरेन्द्र पचार थानाधिकारी जेएनवीसी, दीपक यादव सउनि. व रामकरण सउनि. तथा टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |