फिर हुई शहर मे चेन स्नेचिंग

फिर हुई शहर मे चेन स्नेचिंग

बीकानेर। शहर में एक के बाद एक हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं में पुलिस की नाक में दम कर रखा है। कुछ दिन पहले भी जेएनवीसी थाना इलाके में दिनदहाड़े हुई एक चेन स्नेचिंग की घटना की वारदात को अंजाम देने वाले युवकों को पुलिस ने बड़ी ही मशक्कत के बाद पकड़ा था। ताजा मामला भी जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके के निवासी श्रीपाल गौड़ ने दर्ज कराया है कि मेरी पत्नी श्रीमती कमलेश गौड़ 18 फरवरी को सुबह नौ बजे शिवबाड़ी शिव मंदिर में दर्शन के लिए गई थी। जहां पर कोई अज्ञात व्यक्ति उसके गले की सोने की चेन तोड़ कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। मामले की जांच एएसआई भानीराम को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |