
शातिर चैन स्नैचर चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन दर्जन चैन तोड़ने की वारदात की कबूल







जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने शातिर चैन स्नैचर सहित लूट का माल खरने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बदमाशों की निशान देही पर लूटी गई सोने की चार चैन भी बरामद की हैं। दो हजार रूपये का इनामी चैन स्नैचर सोहेल व उसका साथी मोईनुद्दीन उर्फ मोनू तथा चोरी की चैन खरीदने वाला शकील को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि इन बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके खिलाफ जयपुर सिटी में तीन दर्जन से अधिक लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश सोहेल शास्त्री नगर में पिछले कई समय से वांटेड भी चल रहा हैं। 4 अप्रैल को एक महिला ने शिकायत दी की सेक्टर 1 ख 25 में सनराइज सरस पार्लर की मेरी दुकान के बाहर खड़ी थी तभी एक व्यक्ति दुकान पर आया और गुटका मांगने लगा मैने मना कर दिया कि हम गुटका नहीं रखते हैं फिर मैं दुकान के अन्दर जाने लगी तभी उसने मेरी गले की सोने की चेन तोड़ ली और नीचे खड़े उसके साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर भाग गया। महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। सी सी टी वी फुटेज में प्राप्त मोटरसाईकिल व स्नैचर्स के प्राप्त हुलिए के आधार पर सूचना का संकलन कर पहचान कर गिरफ्तार किया गया है।


