
मॉर्निंग वॉक के लिए गई महिला के गले से झपटी चैन






मॉर्निंग वॉक के लिए गई महिला के गले से झपटी चैन
खुलासा न्यूज़। जेएनवीसी थाना के तहत दिनदहाड़े मार्निंग वॉक से घर लौट रहीं महिला के गले से दो शातिर लुटेरों द्वारा पवनपुरी दक्षिण विस्तार से घड़सीसर जाने वाली सड़क पर सोने की चैन झपटकर सनसनीखेज लूट की वारदात का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुर्दशन नगर निवासी राजीव कुमार तिवारी ने जेएनवीसी थाना में परिवाद दिया की उनकी पत्नी दो मई को सुबह साढ़े छ: से सात बजे के बीच उनके घर पवनपुरी दक्षिण विस्तार से घड़सीसर जाने वाली सड़क पर मार्निंग वॉक के लिए निकली तो कुछ दूर जाने पर पीछे से आ रहे दो बाईक सवारों ने उसके साथ छीनाझपटी कर उसके गले में पहनी सोने की चैन तोड़ ली। पुलिस ने दो अज्ञात बाईक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच जेएनवीसी थाना के हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।


