
नहीं टूट रही कोरोना की चैन,लगातार रिपोर्ट हो रहे पॉजिटिव,आज आएं इतने





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना रोगियों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। मंगलवार को करीब पंद्रह सौ टेस्ट में से 405 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि सुबह आई रिपोर्ट में पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगियों के अलावा मुक्ताप्रसाद नगर, मुरलीधर व्यास नगर,बंगला नगर, अंत्योदय नगर,जेएनवीसी,पवनपुरी,रानीबाजार,सुदर्शना नगर सहित ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव आएं है। सैटेलाइट अस्पताल में ही करीब डेढ़ सौ पॉजिटिव केस आने से यह आंकड़ा तीन सौ के पार पहुंच गया है। यहां जस्सूसर गेट, पाबू बारी, वेटरनरी कॉलेज, इंदिरा काॅलोनी, चौखूंटी, पूगल रोड, बंगला नगर, वृंदावन कॉलोनी, सब्जी मंडी, पुरानी गिन्नाणी, नत्थूसर बास, भुट्टों का चौक सहित अनेक क्षेत्रों से यहां सेम्पल आ रहे हैं। मुरलीधर व्यास कॉलोनी, मुक्ताप्रसाद नगर, छिंपों का मोहल्ला, साले की होली, करणी नगर आदि क्षेेत्रों से भी सेम्पल देने संक्रमित यहां पहुंच रहे हैं। उधर, मिल्ट्री क्षेत्र से अभी भी पॉजिटिव केस आ रहे हैं। मंगलवार को ही यहां दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अर्से बाद फोर्ट डिस्पेंसरी से महज आठ पॉजिटिव आए हैं, जबकि पहले यहां पचास से अधिक पॉजिटिव आ रहे थे। वहीं पीबीएम अस्पताल के कोविड अस्पताल से करीब सौ पॉजिटिव केस आ रहे हैं। रेलवे हॉस्पिटल में लिए सेम्पल में भी बारह पॉजिटिव है। वहीं गंगाशहर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में भी ७६ पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

