[t4b-ticker]

चांडक भवन के पास हादसे में एक घायल

बीकानेर। नोख कस्बे में सलूण्डिया गांव में एक स्कूटी फिसल जाने से एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सलूण्डिया गांव में रहने वाले ऋषभ मरोठी अपनी स्कूटी लेकर किसी काम से जा रहा था। जब वह चांडक भवन के पास पहुंचा तो उसकी स्कूटी अचानक फिसल गई जिससे ऋषभ नीचे गिर गये जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गये। मरोठी को घायल अवस्था में नोखा की बागड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक अपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया है

Join Whatsapp