चालक की लापरवाही ने युवक की जान ली






बीकानेर। केम्पर गाड़ी चालक ने गाड़ी को गफलत व लापरवाही से चलाकर सड़क पर चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई ने पांचू पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। उदासर निवासी पेमाराम पुत्र दानाराम मेघवाल ने बताया कि उसका भाई मोहनराम जो कि उदासर रोड़ अपनी साइड चल रहा था। इसी दौरान तेज गति से आई आरजे 50 जीए 3090 नम्बरों की बोलेरो केम्पर चालक ने अपनी गाड़ी को गफलत व लापरवाही से चलाते हुए उसके भाई को टक्कर मार दी। जिससे उसकी भाई मोहनराम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


