Gold Silver

बीकानेर/ आचार्य के नेतृत्व में सीएचए कार्मिकों ने किया प्रदर्शन

बीकानेर। कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों के संगठन राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला संयोजक रवि आचार्य के नेतृत्व में आज दोपहर दो बजे करीब अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों सीएचए कार्मिकों ने कलेक्ट्रेट पर धरणा प्रदर्शन किया, इसके बाद एडीएम शहर अरूण प्रकाश शर्मा को प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन सौंपा। आचार्य ने बताया कि ज्ञापन में कोरोना काल में कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने कोविड टीकाकरण तथा घर-घर सर्वे कार्य करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है साथ ही महिने के तीसों दिन लगातार 12 घण्टे तक अपनी सेवाएं दे रहे है। पीबीएम अस्पताल में ही करीब 150-200 के बीच सीएचए कार्मिक कार्यरत है जिनकी कोई वर्क जॉब प्रोफाइल निर्धारित नहीं की हूई है इसके परिणाम स्वरूप सीएचए कार्मिकों के शोषण की स्थिति बनने सहित अन्य मांगे सम्मिलित है। इन सब के बावजूद सीएचए कार्मिक लगातार अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रहें है।
आगामी बजट को देखते हुए संगठन की निम्न मांगें राज्य सरकार के समक्ष रखी गई है :
कोविड स्वास्थ्य सहायकों को संविदा नर्सेज ग्रेड 2 कैडर में शामिल किया जाए ।
कोविड स्वास्थ्य सहायकों का सम्मानजनक वेतन किया जाये।
सीएल पीएल सहित अन्य संविदा कार्मिकों के परिलाभ दिये जाए।
कोविड स्वास्थ्य सहायकों की जॉब प्रोफाइल निर्धारित की जाए साथ ही उसके पालना के सख्त निर्देश जारी किये जाए।´

Join Whatsapp 26