सीजीएसटी के अधिकारियों ने कुलियों को दी राहत सामग्री

सीजीएसटी के अधिकारियों ने कुलियों को दी राहत सामग्री

खुलासा न्यूज,बीकानेर। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग, बीकानेर की तरफ से सोमवार को प्रात: 9 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों को राशन सामग्री एवं मास्क आदि का वितरण किया गया। उपायुक्त कृपा शंकर मीणा के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों ने यह वितरण किया। कुलियों को वितरित किए गए राशन किट में आटा, चावल, दाल, चीनी, चाय, तेल मसाले,बिस्किट,डेटोल साबुन व मास्क इत्यादि शामिल किए गए। विभाग की इस अनुकरणीय पहल पर रेलवे के अधिकारियों, कर्मचारियों व कुलियों ने आभार प्रकट किया और कहा कि कुलियों की व्यथा को समझकर इस संकट के समय में जो मदद की गई है, निश्चित रूप से अत्यंत ही आवश्यक व सरहनीय है। इस अवसर पर उपायुक्त मीणा ने कहा कि वे भविष्य में इसी तरह से जरूरत मंदों की सेवा करने हेतु तत्पर रहेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |