Gold Silver

सीईटीपी प्लांट निर्माण कार्य की प्रक्रिया आरम्भ कर दिए जाएगी: कल्ला

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीछवाल एवं करणी औद्योगिक क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों में भारत सरकार की (कलस्टर डवलपमेंट स्कीम) के तहत सामान्य सुविधा केन्द्र लगाने हेतु बीछवाल उद्योग संघ परिसर में जिला उद्योग केन्द्र के जिला उद्योग अधिकारी अतुल षर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत सरकार के उपक्रम सिडबी की पीएमयू टीम ग्रांट थार्टेन से दिव्य जैन ने अवगत कराया कि इस सामान्य सुविधा केन्द्र द्वारा प्रतिदिन 60000 लीटर गंदा पानी निष्काषित होता है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में पानी के भराव के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन सामान्य सुविधा केन्द्र लगने से निष्काषित होने वाले पानी का ट्रिटमेंट किया जा सकेगा तथा उसी पानी को पुन: औद्योगिक इकाइयों द्वारा पुन: उत्पादन में उपयोग में लाया जा सकेगा साथ ही पेड़-पौधों की सिंचाई में काम लेकर पर्यावरण संरक्षण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस प्लांट के निर्माण हेतु एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर केन्द्र सरकार के समक्ष अनुमोदनार्थ प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर श्री जैन ने उद्योगपतियों को
सीईटीपी प्लांट लगाने के सम्बन्ध में करणी औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 4 एमएलडी का एवं बीछवाल औद्योगिक क्षे में लगभग 3 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने हेतु सुझाव दिया। बैठक में राज्य सरकार की और से जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेषक सुरेन्द्र कुमार ने भी इस सम्बन्ध में अपने विचार रखे।
बैठक में राजस्थान वूलन इण्डस्ट्रीज एसोसिएश न के अध्यक्ष कमला कल्ला ने बताया कि
सीईटीपी प्लांट लगाने हेतु रिको द्वारा 20000 हजार सै. मीटर भूमि आवंटित की गई है।
सीईटीपी प्लांट लगाने हेतु सभी तकनीकी एवं अन्य कमियों की पूर्ति कर षीघ्र ब्म्ज्च् प्लांट निर्माण कार्य की प्रक्रिया आरम्भ कर दिए जाएगी। जिससे औद्योगिक क्षेत्र में पानी के भराव की समस्या का स्थाई समाधान हो सके तथा औद्योगिक इकाइयों से निष्काषित होने वाले गंदे पानी को ट्रीट कर स्वामी केषवानन्द कृषि विष्वविद्यालय को आपूर्ति की होगी तथा शेष पानी पुन: उत्पादन के उपयोग में लिया जा सकेगा। इस अवसर पर बीछवाल इण्डस्ट्रीज एसोसिशन के अध्यक्ष सुंदर जोशी, सचिव, किषोर पारीक, शिवकुमार, सतीश गोयल, शिवशंकर, विरेन्द्र किराड़ू तथा करणी इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कोठारी, बृजमोहन चांडक एवं गौरीशंकर सोमानी आदि उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26