
सीईटी के ग्रेजुएशन व सेकेंडरी लेवल का परिणाम इसी महीने होगा जारी,




सीईटी के ग्रेजुएशन व सेकेंडरी लेवल का परिणाम इसी महीने होगा जारी,
जयपुर। राजस्थान में बेरोजगारों का इंतजार इसी महीने खत्म हो जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सामान पात्रता परीक्षा (सीईटी) ग्रेजुएशन लेवल और सेकेंडरी लेवल का रिजल्ट फरवरी के महीने में जारी किया जाएगा। इसके बाद पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी राजस्थान सरकार की अलग-अलग 23 भर्ती परीक्षाओं में हिस्सा ले सकेंगे।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- बोर्ड द्वारा सामान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल का रिजल्ट लगभग तैयार कर लिया गया है। इसे रि-वेरिफिकेशन के बाद अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। वहीं, सामान पात्रता परीक्षा सेकेंडरी लेव का रिजल्ट भी अंतिम दौर में है। इसे जल्द तैयार कर इसी महीने के आखिरी सप्ताह तक जारी करने की प्लानिंग है।
23 भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे
ग्रेजुएशन और सेकेंडरी लेवल के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी भविष्य में होने वाली 23 भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे। इसमें अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40त्न अंक लाना अनिवार्य किया गया है। इससे कम अंक आने पर उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।




