
सीईएससी राजस्थान को मिला इकोनोमिक टाइम्स अवार्ड, बेस्ट ग्रीन इनोवेशन व छीजत नियंत्रण के लिए नवाजा






सीईएससी राजस्थान को मिला इकोनोमिक टाइम्स अवार्ड, बेस्ट ग्रीन इनोवेशन व छीजत नियंत्रण के लिए नवाजा
बीकानेर। राजस्थान के तीन शहरों में विद्युत वितरण व्यवस्था देख रही निजी कंपनी सीईएससी राजस्थान को इकोनोमिक टाइम्स अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड सीईएससी राजस्थान को बिजनेस अवार्ड श्रेणी में कंपनी की ओर से विद्युत छीजत नियंत्रण के लिए किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन व पहल के लिए दिया गया है। जयपुर स्थित होटल मैरियट में आयोजित भव्य समारोह में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी की एसोसिएयट प्रोफेसर वर्षा तनु से यह अवार्ड सीईएससी राजस्थान के सीईओ श्रीप्रकाश जोशी, वाइस प्रेसिडेंट अरुनाभा साहा, चीफ आपरेटिंग ऑफिसर शांतनु भट्टाचार्य एवं एडिशनल मैनेजर उपेन्द्र सचन ने संयुक्त रूप से ग्रहण किया। ज्यूरी मेंबर्स में राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर प्रो. राजीव जैन, निर्वान यूनिवर्सिटी जयपुर के पूर्व वाइस चांसलर प्रो. अशोक कुमार, इंस्टीट्यूट आफ चाटर्ड एकाउंटेंट्स आफ इण्डिया के सेंट्रल काउंसलिंग मेम्बर प्रकाश शर्मा, आईआईएमए के चेतन बख्शी, राजस्थान सरकार की पूर्व उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव एवं रिटायर्ड आईएएस डॉ. शुचि शर्मा, बैंक आफ महाराष्ट के पूर्व सीएमडी सुशील मुहनोत, राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं इण्डस्ट्री के प्रेसीडेंट डॉ. के. एल. जैन शामिल थे। गौरतलब है कि सीईएससी राजस्थान के अधीन कोटा, भरतपुर व बीकानेर में क्रमशः कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड, भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेस लिमिटेड एवं बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड विद्युत वितरण का कार्य कर रहीं है।


