Gold Silver

केंद्रीय चुनाव समिति की शुरू, लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट हो सकती है जारी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव कमेटी (CEC) की पहली बैठक दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में हो रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत शीर्ष नेता मौजूद हैं। इसके अलावा बीजेपी शाषित राज्यों के CM भी मीटिंग में हिस्सा लेने आए। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए 100 से 120 सीटों पर कैंडिडेट घोषित किए जा सकते हैं। बैठक के दौरान नेताओं द्वारा 2014 के लोकसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हारी हुई सीटों पर चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि आज जो लिस्ट जारी होगी उसमें PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के नाम हो सकते हैं।

Join Whatsapp 26