
केंद्र की राज्यों को चेतावनी- ओमिक्रॉन डेल्टा से तीन गुना ज्यादा संक्रामक






ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। केंद्र ने कहा है कि ओमिक्रॉन कोरोना के पुराने वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले 3 गुना तक तेजी से फैलता है। इस वजह से जरूरी उपाय अपनाना शुरू कर दें।
मंगलवार शाम राज्यों को लिखे लेटर में कहा गया है कि ओमिक्रॉन से निपटने के लिए वॉर रूम एक्टिव कर देना चाहिए। ओमिक्रॉन और डेल्टा दोनों वैरिएंट अब भी देश भर में मौजूद हैं। इसलिए लोकल और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर ज्यादा दूरदर्शिता दिखाने और तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है। केंद्र ने डेटा एनालिसिस पर जोर देते हुए कहा कि राज्य / केंद्रशासित प्रदेश को डिस्ट्रिक्ट लेवल पर संक्रमण रोकने के उपाय करना चाहिए।
देश में अब तक ओमिक्रॉन के 202 केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल हैं। दोनों राज्यों में 54-54 केस हैं। ओडिशा में मंगलवार को 2 नए संक्रमित मिले हैं।


