
शतकीय हुआ कोरोना से मौत का आंकड़ा, मंगलवार को हुई एक साथ तीन मौतें






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में अब कोरोना खतरनाक मोड में आ गया है। जिसके चलते मौत का आंकड़ा अब सौ के पार हो चुका है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार मंगलवार को पीबीएम में कोरोना से 3 जनों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि करणीनगर लालगढ़ निवासी 62 वर्षीय हरीश पुत्र जगदीश अग्रवाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। अग्रवाल को 5 सित बर को भर्ती करवाया गया। जिन्होंने दोपहर 12.30 बजे दम तोड़ दिया। उधर चूरू के रतनगढ़ निवासी 35 वर्षीय संदीप पुत्र राजवीर को 2 सित बर को भर्ती करवाया,जिसने 8 सित बर को सुबह 9 बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य की मौत हुई जिसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कोरोना से पीबीएम में मरने वालों का आंकड़ा 122 हो गया है। इसमें बीकानेर के 102,नागौर के 7,चूरू के 6,श्रीगंगानगर के 5,हनुमानगढ़ व अजमेर का एक एक मरीज शामिल है।


