राजस्थान के इन जिलों में 1 नवंबर से चलेगा जनगणना ट्रायल; जानिए कौनसे पूछे जाएंगे सवाल

राजस्थान के इन जिलों में 1 नवंबर से चलेगा जनगणना ट्रायल; जानिए कौनसे पूछे जाएंगे सवाल

राजस्थान के इन जिलों में 1 नवंबर से चलेगा जनगणना ट्रायल; जानिए कौनसे पूछे जाएंगे सवाल

जयपुर। राजस्थान में अगले साल होने वाली जनगणना के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। जनगणना का प्री-टेस्ट अगले महीने से शुरू होगा। प्रदेश के तीन जिलों जयपुर के किशनपोल, बाड़मेर तहसील और डूंगरपुर के गलियाकोट में जनगणना का प्री टेस्ट किया जाएगा। यह दो तरीके से होगा।

पहले तरीके में लोग खुद एप डाउनलोड कर ब्योरा भर सकेंगे। दूसरे तरीके में जनगणना अधिकारी घर-घर जाकर टैब में ब्योरा भरेंगे। इस बार एप से डिजिटल जनगणना होगी। जनगणना के प्री टेस्ट में 34 तरह के सवालों के जवाब लिए जाएंगे।

1 से 10 नवंबर तक तीनों शहरों में जनगणना की एप पर लोग घर बैठे ब्योरा भर सकेंगे। पहली बार सेल्फ सेंसस (खुद जनगणना) करने की सुविधा दी जा रही है। इसके बाद जनगणना अधिकारी वेरिफिकेशन करेंगे कि आपने डिटेल सही भरी है या नहीं। दूसरे फेज में 10 से 30 नवंबर तक जनगणना अधिकारी प्री टेस्ट वाली तीनों जगहों पर घर-घर जाकर सवाल पूछेंगे। ब्योरा टैब में ऑनलाइन दर्ज करेंगे।

प्री-टेस्ट के लिए अधिसूचना जारी
जनगणना के प्री-टेस्ट के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद सांख्यिक विभाग ने आदेश जारी कर बाड़मेर, डूंगरपुर कलेक्टर और जयपुर हेरिटेज नगर निगम के आयुक्त को प्रमुख जनगणना अधिकारी नियुक्त किया है।

जनगणना के प्री-टेस्ट में पूछे जाएंगे 34 सवाल
जनगणना के प्री-टेस्ट में 34 तरह के सवाल के जवाब लिए जाएंगे। सवालों का मसौदा तैयार हो चुका है। पहले फेज की जनगणना में सवालों का मसौदा वहीं रहेगा, जो इस बार प्री-टेस्ट में शामिल किया है। जनगणना में मकान के मालिकाना हक से लेकर घर पक्का या कच्चा है, इसके बारे में पूछा जाएगा। आपके पास मोबाइल, स्मार्ट फोन, लैपटॉप, इंटरनेट सुविधा है या नहीं इस पर सवाल होगा। आप अनाज किस तरह का खाते हैं। खाना किससे पकाते हैं। रसोई में खाना पकाते हैं या बाहर, इस पर सवाल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |