भाजपा की प्रचण्ड जीत पर बीकानेर में चंग धमाल के साथ मनाया जीत का जश्न

भाजपा की प्रचण्ड जीत पर बीकानेर में चंग धमाल के साथ मनाया जीत का जश्न

अब पूरे देश में लहराएगा भगवा : महावीर रांका
बीकानेर। यूपी में भाजपा की प्रचण्ड जीत के साथ ही चार राज्यों में भगवा लहराने पर बीकानेर में भी जीत का जश्न मनाया गया। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के सहसंयोजक महावीर रांका के नेतृत्व में गुरुवार शाम 8 बजे भाजपा की जीत का जश्न चंग धमाल के साथ मनाया गया। महावीर रांका ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के सुशासन का परिणाम है कि जनता ने भारी समर्थन दिया। आमजन ने मोदी व योगी पर विश्वास जताया है और पार्टी को विजयी बनाया है आगे भी 2023 में राजस्थान 2024 में पूरे भारत में भाजपा का शासन रहेगा। पवन महनोत ने बताया कि प्रचंड जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आमजन ने देशभक्ति के नारों के साथ जश्न मनाया। इस दौरान राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, भगवतीप्रसाद गौड़, शंभु गहलोत, श्रवण चौधरी, तेजाराम राव, देहात अध्यक्ष जसराज सींवर, पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी, घनश्याम रामावत, महेन्द्र साध, मोहित बोथरा, आनन्द सोनी, जगदीश मोदी, राजेन्द्र व्यास, महेन्द्र जनागल, श्याम गहलोत, साहिल सोढा, मुकेश गहलोत, धनराज जाखड़, ओम राजपुरोहित, मघाराम सियाग, राजवीर मारु, शंकरसिंह राजपुरोहित, रमेश भाटी व प्रणव भोजक शामिल रहे।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |