
अग्र गौरव का सम्मान समारोह का आयोजन






बीकानेर। अग्रवाल समाज चेतना समिति बीकानेर ने रविवार को नव निर्वाचित पार्षद व नव पदोन्नतोंका अभिनन्दन व सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें पार्षद संजय गुप्ता, नव पदोन्नत मुख्य लेखाधिकारी राकेश गुप्ता व कमल कुमार गोयल का अभिनन्दन किया गया। समारोह की अध्यक्षता संतोष गुप्ता ने की। इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा आभा गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सुशील बंसल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में नव नियुक्त अग्रवाल समाज की युवतियों को भी सम्मानित किया गया। अग्रवाल समाज चेतना समिति की अध्यक्ष श्रीमती आभा गुप्ता ने मुख्य लेखा अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता का विशेष धन्यवाद देते हुए सभी को बताया की अग्रवाल समाज चेतना समिति की जो हर साल अग्रसर पत्रिका निकलती है इसका मुख्य संपादक का कार्यभार पिछले कई वर्षों से राकेश गुप्ता द्वारा किया जा रहा है।


