
डॉ. अब्दुल कलाम का जन्मदिवस मनाया, उपाध्याय ने कहा-कलाम के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। भारत रत्न व भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम के जन्म जयन्ती के अवसर पर जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इस क्रम में पुष्पांजलि का कार्यक्रम रखा गया उनके आदर्श जीवन पर प्रकाश डाला गया । इस मौके पर भाजपा नेता विजय उपाध्याय ने कलाम के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे की बात कही।
उन्होंने बताया कि रामेश्वरम में एक गरीब मछुआरों परिवार में जन्म लेने वाले बेहद कठिन समय से संघर्ष करते हुए निरन्तर बढ़ते रहे स्कूली दिनों में सुबह अखबार बेचते ओर अपना गुजारा कर पढ़ाई करने वाला एक साधारण बालक आगे चलकर वैज्ञानिक मिशाइल मेन के नाम से विख्यात ,1999 में पोकरण परमाणु विस्फोट जैसे पराक्रम के लिए सदैव याद किये जाते रहेंगे । इस पुष्पांजलि कार्यक्रम में जितेंद्र गहलोत,घनश्याम लोहिया,गिरधारीलाल सुथार, मनोज जाजड़ा, दिनेश सांखला, श्याम सुंदर चांडक, किशन लाल सोलंकी, अर्जुन कुमावत, जगदीश सोलंकी आदि पार्टी के नेता उपस्थित रहे।


