Gold Silver

बच्चो के साथ मनाया चंद्रशेखर आज़ाद का जन्मदिन

खुलासा न्यूज। संवादाता लोकेश बोहरा  लूणकरनसर
अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को किया याद
कपूरीसर में आजाद युवा विकास समिति की तरफ से अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के जन्म जयंती दिवस पर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र पर नन्हे-मुन्ने बच्चों को पाठ्यक्रम सामग्री वितरण की गई। कार्यक्रम में उपस्थित पंडित भागीरथ शास्त्री ने आजाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए काहे की युवाओं को आजाद को अपना प्रेरणा स्रोत मानकर सामाजिक सरोकार से जुड़ना चाहिए जिसमें मुख्य रूप से शिक्षा होना चाहिए। समिति के अध्यक्ष दौलतराम सारस्वत ने बताया है कि आज सामुदायिक भवन में चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर के युवाओं ने आजाद को याद किया। और गांव की आंगनबाड़ि केंद्र में 50 नन्हे-मुन्ने बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण की गई।आगे भी सभी युवाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस के मनोज स्वामी, द्वारका प्रसाद सारस्वत, विष्णु शर्मा, भागीरथ शास्त्री, कालूराम कायल, आसाराम मेघवाल, रामुदास स्वामी, ईश्वर राम लोहार, ओम प्रकाश सांसी, धर्मपाल, चोरूलाल शर्मा मोहनलाल देवीलाल लुहार आदि मौजूद रहे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गोमती सहारण व राधा शर्मा ने पाठ्य सामग्री वितरण करने पर आजाद युवा विकास समिति का आभार प्रकट किया।

Join Whatsapp 26