मनाली में मनाए नववर्ष, बीकानेर से रवाना होगा टूरिस्ट ग्रुप, कुछ ही सीटे है खाली।

मनाली में मनाए नववर्ष, बीकानेर से रवाना होगा टूरिस्ट ग्रुप, कुछ ही सीटे है खाली।

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रकृति की गोद में बसा धरती का स्वर्ग मनाली इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। स्नो देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मनाली पहुंच रहें है और बर्फीली वादियों में न्यू ईयर 2024 का स्वागत करने का जश्न मना रहें है। यहां क्रिसमस पर भी मनाली फेस्टीवल का आयोजन हुआ और न्यू ईयर का स्वागत भी बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में मनाली में न्यू ईयर मनाने के लिए बीकानेर से मनाली एक टूरिस्ट ग्रुप कल 29 दिसम्बर की शाम 4 बजे बीकानेर से रवाना हो रहा है। इस ग्रुप में कुछ स्थान शेष है जिसमें शामिल होकर रियायती दरों पर मनाली घुम आने के पैकेज उपलब्ध है। मनाली में बीकानेर के एकमात्र होटल “सीडार वैली” के संचालक गोविंद सारस्वत ने बताया कि शुक्रवार शाम को बस द्वारा एक ग्रुप रवाना होकर रविवार को मनाली पहुंचेगा और यहां नए साल का उत्साह पूर्वक स्वागत किया जाएगा।

 

सारस्वत ने बताया कि इन दिनों मनाली में पर्यटकों की बहार है और तीन गुना कीमत पर होटलों में कमरे मिल रहें है। ऐसे में राजस्थान के लोगों को रियायती दरों पर कमरा उपलब्ध करवाने के साथ ही बेस्ट हॉस्पिटैलिटी सर्विस सीडार वैली होटल में दी जा रही है। प्योर वेज खाने के साथ घर जैसा खुशनुमा माहौल मिलने से घुमने आने वाले पर्यटक बेहद प्रसन्न है। पर्यटकों द्वारा रिजनेबल पैकेज पर मनाली घुमाने का पूरा आनंद दिया जा रहा है। कल रवाना होने वाली इस बस में कुछ ही सीटें शेष है और इसमें बीकानेर व श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से मनाली में न्यू ईयर मनाने के ख्वाहिशमंद लोग शामिल हो सकते है। आप इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए 9829741551 पर संपर्क कर सकते है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |