नेतन्याहू का दावा- जंग में इजराइल की जीत हुई, ईरान बोला- न्यूक्लियर प्रोग्राम बंद नहीं करेंगे

नेतन्याहू का दावा- जंग में इजराइल की जीत हुई, ईरान बोला- न्यूक्लियर प्रोग्राम बंद नहीं करेंगे

नेतन्याहू का दावा- जंग में इजराइल की जीत हुई, ईरान बोला- न्यूक्लियर प्रोग्राम बंद नहीं करेंगे
तेल अवीव। इजराइल-ईरान के बीच जंग के 12वें दिन, यानी मंगलवार को सीजफायर हो गया। दोनों देशों ने इसकी पुष्टि की है और साथ ही इस जंग में अपनी जीत का दावा किया। इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के खिलाफ इजराइल ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है, जो पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी। उन्होंने कहा- हम शेर की तरह उठे और हमारी दहाड़ ने तेहरान को हिला दिया। दूसरी तरफ ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि उनका देश न्यूक्लियर प्रोग्राम बंद नहीं करेगा। उन्होंने कहा- ‘हमने इस तकनीक को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है। हमारे वैज्ञानिकों ने बलिदान दिए हैं।’ ईरान की राजधानी तेहरान में कल विक्ट्री सेलिब्रेशन प्रोग्राम भी आयोजित किया गया। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने सबसे पहले मंगलवार तड़के 3:30 बजे सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों देशों में सीजफायर की जानकारी दी थी। ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर से तेल की कीमतें लगातार दूसरे दिन गिरीं और दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। वॉल स्ट्रीट के शेयर बाजार पूरे दिन मजबूती में रहे। बी. राइली वेल्थ के प्रमुख स्ट्रेटजिस्ट आर्ट होगन ने AFP से कहा, तनाव में कमी के चलते बाजार की हालत बेहतर दिख रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |