
बीकानेर सहित प्रदेश भर के कई नेताओं की सीडी हो सकती है लीक, आ सकता है सियासी भूचाल





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । चुनावी साल से पहले सत्ताधारी पार्टी में सियासी घमासान मचा हुआ है। सत्ता की नींव ही घमासान से रखी गई थी, इसलिए अंजाम तो यह होना ही था। इस बीच शह और मात के खेल शुरू हो गए हैं। कुछ नेताओं की बातचीत की रिकॉर्डिंग और कुछ सीडी की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सीडीज में कुछ ऐसे रहस्य बताए जा रहे हैं, जो सियासी भूचाल ला सकते हैं। बताया जाता है कि बीकानेर सहित प्रदेश भर के दर्जन भर नेताओं की रिकॉर्डिंग है, उसमें कई विस्फोटक बातें हैं। सीडीज को रिलीज करने का इंतजार किया जा रहा है। वैसे, चुनावी साल में सीडी रिलीज करने का पुराना ट्रेंड रहा है, लेकिन इस बार का खेल अलग है। सियासत और युद्ध में सब जायज है की तर्ज पर ही ये सीडीज तैयार की गई हैं।
सूत्र बताते है कि बीकानेर के एक मंत्री की रिकॉर्डिंग है, उसमें कई विस्फोटक बातें हैं। इसके अलावा एक पूर्व विधायक की भी विस्फोटक रिकॉर्डिंग है ।


