
दुष्कर्म मामले में सीसीटीवी फुटेज आया सामने







खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नयाशहर थाना इलाके में एक छ:वर्षीय बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें एक संदिग्ध बच्ची को अपने साथ ले जाता दिखाई दे रहा है। जिसमें एक संदिग्ध आगे आगे चल रहा है और एक बच्ची उसके पीछे दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है। फुटेज में वहीं लोकेशन नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
अपराध के मामले में नयाशहर अव्वल
जिले आपराधिक मामलों शहर का नयाशहर थाना अव्वल है। नयाशहर थाने में वर्ष 2020 तक 516 मामले दर्ज हुए। दूसरे नंबर पर ग्रामीण क्षेत्र का नोखा थाना रहा, जिसमें 509 मामले दर्ज हुए। इसके बाद सदर, जेएनवीसी,बीछवाल, कोटगेट व श्रीडूंगरगढ़ में 300 से अधिक मामले दर्ज हुए। शहरी क्षेत्र में सबसे कम मामले सिटी कोतवाली थाने में दर्ज हुए।
https://youtu.be/RMEQRiWAAA8


