
शहर में चेन स्नेचिंग व लूटपाट करने वाले चार संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज जारी




शहर में चेन स्नेचिंग व लूटपाट करने वाले चार संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज जारी
बीकानेर। शहर में चेन स्नेचिंग और लूटपाट की वारदातों में बढ़ोतरी के बीच पुलिस ने चार संदिग्ध आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज जारी किए हैं। बाइक सवार गिरोह लगातार मोबाइल, नगदी और चेन छीनने की घटनाओं को अंजाम दे रहा है, जिससे शहरवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार हाल ही में कई स्थानों पर लूट की शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनकी जांच के दौरान विभिन्न कैमरों में चार युवक संदिग्ध गतिविधियों में कैद हुए। इन्हीं फुटेज को अब आमजन से पहचान में मदद के लिए साझा किया गया है।
शहर के सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है और गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि फुटेज में दिख रहे आरोपियों की पहचान या गतिविधियों के संबंध में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।पुलिस का कहना है कि शहर में सक्रिय इस गिरोह की तलाश तेज कर दी गई है।




