
बीकानेर: इस गांव के सरपंच की अनूठी पहल, नशे के अवैध कारोबार पर निगरानी के लिए उठाया यह कदम






बीकानेर: इस गांव के सरपंच की अनूठ पहल, नशे के अवैध कारोबार पर निगरानी के लिए उठाया यह कदम
बीकानेर। जिले की जामसर पंचायत पूरी तरह नशे के विरोध में उतर आई है। सरपंच इमरान शाह ने अनूठी पहल करते हुए पूरे गांव में करीब एक दर्जन सीसी टीवी कैमरे लगवाए हैं। उनका कहना है कि नशे व अन्य तरह के अवैध कारोबार करने वाले और बदमशों पर इन कैमरों से नजर रखी जा सकेगी। नशे की रोकथाम के लिए सरपंच ने गांव में रैली निकाली। थाना प्रभारी इंद्र कुमार भी रैली में शामिल हुए। ग्राम लालसर, दाउदसर, जलालसर, कतरियासर, अकड़ियावाला, खिंचिया, चक ढाणी के समस्त ग्रामीणजन, सभी समाज के लोग,जामसर व्यापार मण्डल के सदस्य,सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी सरपंच की मुहिम में सहयोग दिया। मुकद्दर शाह (सरपंच प्रतिनिधि जलालसर), पीर अरशद शाह, मुमताज शाह (एडवोकेट),सतपाल जैन (उपसरपंच) जामसर, सैयद हातिम शाह सैयद मकदूम शाह हमीद शाह,मकदूम शाह, रवि अग्रवाल, इकबाल शाह (समाज सेवक) सहित बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल रहे।


