बीकानेर: लालगढ़ रेलवे ब्रिज पर काम के दौरान हादसा, युवक की मौत

बीकानेर: लालगढ़ रेलवे ब्रिज पर काम के दौरान हादसा, युवक की मौत

बीकानेर: लालगढ़ रेलवे ब्रिज पर काम के दौरान हादसा, युवक की मौत

बीकानेर। लालगढ़ रेलवे ब्रिज पर काम के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। यह घटना बीछवाल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अजमेर जिले के साम्प्रोदा निवासी पप्पुराम पुत्र हरीराम (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के ससुर रामलाल ने बीछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट में बताया गया कि 18 अक्टूबर को पप्पुराम हिसार से बीकानेर लालगढ़ रेलवे ब्रिज का बीम व प्लेटें लेकर आया था। वह क्रेन की मदद से ट्रेलर से बीम और प्लेटें उतार रहा था, तभी अचानक बीच में आने से प्लेट का एक हिस्सा पप्पुराम को लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |