
सीसीबी चैयरमेन व छात्र नेता ने दिया ग्यारह हजार का चैक






बीकानेर। कोरोना संक्रमण के चलते देश पर आएं संकट में जहां बड़े बड़े उद्योगपत्ति जी खोलकर सहायता प्रदान कर रहे है। वहीं जिला स्तर पर भी आमजन भी बढ़चढ़ कर सहयोग करने में लगे हुए है। जिले के खाजूवाला की 2 केएलडी ग्राम पंचायत की जीरो आरडी ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक तेजाराम द्वारा महामारी से बचने के लिए सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्यानी को 11,000 रुपए का चेक दिया। वह सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्यानी व डूंगर कॉलेज के छात्र नेता राजेश गोदारा ने कहा आगे भी इसी तरह जनसेवा के लिए हर संभव प्रयास करते रहेगें।


