बीकानेर में इस जगह बनेगी सीसी रोड, 40 लाख रुपए मंजूर, टेंडर जारी करने की तैयारी

बीकानेर में इस जगह बनेगी सीसी रोड, 40 लाख रुपए मंजूर, टेंडर जारी करने की तैयारी

बीकानेर में इस जगह बनेगी सीसी रोड, 40 लाख रुपए मंजूर, टेंडर जारी करने की तैयारी

बीकानेर। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण अटके काम अब शुरू हाे सकेंगे। जूनागढ़ के पास छह महीने से टूटी सड़क का निर्माण भी जल्दी ही हाे सकेगा। इसके लिए बजट मंजूर हाे गया है। विधानसभा चुनाव से पहले 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक करीब 41 निविदाएं लगाई गई थी, जबकि सभी पार्षद अपने वार्डाें में सड़क निर्माण की फाइलें लिए घूम रहे थे। दरअसल पार्षदाें काे प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का अंदेशा था। यह भी पता था कि ऊपर से चुनाव प्रक्रिया पूरी हाेने में दाे से तीन महीने लगेंगे। वार्डाें में काम चलता रहे इसलिए ज्यादातर वार्डाें में टेंडर लगवाने के प्रयास किए गए। निगम आयुक्त के आदेश पर 15 दिन में 42 के निविदाएं अपलाेड कर दी गईं। 9 अक्टूबर काे आचार संहिता लागू हुई ताे निगम ने ज्यादातर निविदाएं निरस्त कर दी। सिर्फ 11 निविदाओं के ही वर्क ऑर्डर जारी किए। हालांकि निगम प्रशासन बजट का हवाला दे रहा है, लेकिन निगम आयुक्त ने बजट की कमी से इनकार करते हुए कहा कि आचार संहिता से पहले अगर वर्क ऑर्डर जारी हाे गए ताे काेई दिक्कत नहीं वहां काम हाे सकते हैं। निविदाएं पेंडिंग रहना ठीक नहीं है। इसलिए निरस्त कर दी। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म हाेने पर सबसे पहले जूनागढ़ के पास छह महीने से जर्जर सड़क बनाने की निविदा काे मंजूरी दी गई है। इस सड़क की निविदा आचार संहिता से पहले जारी नहीं हुई थी। सूरसागर के सामने से लेकर महिला मंडल तक पूरी सड़क बनेगी। बारिश का पानी ज्यादातर इसी इलाके में एकत्र हाेता है और डामर की सड़क के बार-बार टूटने का डर है इसलिए महिला मंडल स्कूल तक सीसी राेड़ काे बनाई जाएगी। इसके लिए करीब 40 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जल्दी ही निविदा पूरी हाेते ही वर्क ऑर्डर जारी किए जाएंगे। ये जानकारी आयुक्त नगर निगम ने दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |