
सीबीएसई ने सीटीईटी का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, 17 को होगी परीक्षा






जयपुर. सीबीएसई ने सीटीईटी 2021 की वेबसाइट पर सीटीईटी दिसंबर 2021 एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है। सीबीएसई ने बताया है कि दिसंबर 2021 में हुई सीटीईटी पेपर एक परीक्षा में जो स्टूडेंट्स एग्जाम नहीं दे पाए थे, उन्हें जनवरी 2022 में होने जा रही परीक्षा में एक मौका दिया जा रहा है। ऐसे परीक्षार्थी 17 जनवरी को होने वाली सीटेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2021 की पहली शिफ्ट में सीटीईटी पेपर 1 की परीक्षा हुई थी लेकिन उसमें कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण कई कैंडिडेट्स यह परीक्षा नहीं दे पाए थे। ऐसे सभी कैंडिडेट्स सोमवार, 17 जनवरी को होने जा रही पेपर 1 परीक्षा की दूसरी शिफ्ट में शामिल हो सकते हैं। यह पारी दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी।
तारीख बदलने की कोई रिक्वेस्ट नहीं होगी स्वीकार
सीबीएसई ने नोटिस में कहा है कि इस परीक्षा को लेकर एग्जाम सिटी, एग्जाम सेंटर या परीक्षा की तारीख बदलने को लेकर कोई भी रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी। दिसंबर 2021 में सीटीईटी जून 2021 की परीक्षा आयोजित की गई थी। अब जनवरी 2022 में सीटीईटी दिसंबर 2021 की परीक्षा आयोजित की जा रही है।


