Gold Silver

क्षय रोगियों की सीबीनाट जाँच आवश्यक है: योगेश दुबे

 

बीकानेर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्टेट टेक्निकल टीबी स्पोर्ट टीम से योगेश दुबे और रोहित रंजन ने जिला क्षय निवारण केंद्र, बीकानेर की दो दिवसीय विजिट की।उन्होंने निक्षय पोर्टल से बीकानेर जिले की टीबी नोटिफिकेशन व इंडिकेटर्स की समीक्षा की।टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को सफल बंनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।योगेश दुबे ने कहा की चयनित ग्राम पंचयतो में शुरू हुए सक्रिय टीबी खोज अभियान की पूर्ण रिपोर्ट ए एन एम् मोबाइल एप से अपलोड करें।रोहित रंजन ने बताया की सभी मरीज़ो की डीबीटी हेतु बैंक डिटेल निक्षय पर इन्द्राज करे।स्क्रीनिंग किये टीबी मरीज़ो के बलगम सेम्पल की जाँच करवाये।स्टेट टीम द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटलस,निजी लैब व मेडिकल स्टोर्स का भी निरीक्षण किया।सभी निजी टीबी मरीज़ो को निक्षय पोर्टल पर रजिस्टर करना अनिवार्य है।निजी मरीज़ो की सीबीनाट जाँच करना अनिवार्य है।अब सीबीनाट जाँच करवाना आसान हो गया है क्योंकि सैंपल कलेक्शन व ट्रांसपोर्ट स्किम शुरू की जा चुकी है।जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने बताया की यदि कोई निजी अस्पताल, लैब व केमिस्ट टीबी नोटिफिकेशन नही करता है उसके विरुद्ध सरकार के आदेशानुसार कार्यवाही की जा सकती है।
टीबी एक संक्रामक बीमारी है जिसका इलाज व जाँच सभी सरकारी चिकित्सालयों में डीटीओ डॉ मोदी जी के निर्देशन में निःशुल्क किया जाता है।

Join Whatsapp 26