Gold Silver

बिश्नोई की आत्महत्या के मामले में सीबीआई पहुंची राजगढ़, थाने में की पूछताछ

चूरू। राजगढ़ थाने के एसएचओ विष्णु दत्त विश्नोई की आत्महत्या के मामले को लेकर गुरुवार को राजगढ़ पहुंची सीबीआई की टीम ने थाने में स्टाफ से पूछताछ की। जानकारी के अनुसार तीन सदस्यीय टीम में शामिल दो सब इंस्पेक्टर ने गुरुवार को थाने पहुंचकर उस समय कार्यरत स्टाफ से पूछताछ कर मामले को लेकर जानकारी जुटाई। टीम अभी भी राजगढ़ में ही है और संभवतया आज पूछताछ की जाएगी। उल्लेखनीय है कि राजगढ़ थाने में कार्यरत एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई ने 22 मई, 2020 की रात किसी समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एसएचओ विश्नोई की आत्महत्या ने पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया था। एसएचओ विश्नोई के पास दो सुसाइड नोट मिले थे, एक एसपी के नाम दूसरा माता-पिता के नाम। एसएचओ की मौत के बाद हुए प्रदर्शन के जरिए मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग उठी थी। फिलहाल मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई की टीम इससे पहले भी कई बार आ चुकी और घटना से जुड़े सभी लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।

Join Whatsapp 26