Gold Silver

बिहार में आरजेडी फाइनेंसर समेत पांच नेताओं के घर सीबीआई का छापा, झारखंड सीएम के करीबी घर ईडी

पटना. सीबीआई और ईडी की टीमें बुधवार को देश में 22 ठिकानों पर छापे मार रही है। सीबीआई की टीमों ने बिहार में राजद के 5 नेताओं के घर छापा मारा। इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं। यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है। राजद ने बिहार में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले पड़े इन छापों को बदले की कार्रवाई बताया है। उधर, ईडी ने खनन घोटाले में एक्शन लिया है। झारखंड में रांचीए दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर ईडी की रेड जारी है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर ईडी छानबीन कर रही है।

Join Whatsapp 26