Gold Silver

सावधान : बीकानेर में मौसम चेंज, खतरा बढ़ा, फिर मिला कोरोना पॉजीटिव

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में मौसम मेंं परिवर्तन हो रहा है । मौसम परिवर्तन के साथ बीकानेर में खतरा ना पैदा कर दे इसके लिए आप सभी को सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। आज 1057 सैंपल में से 1 पॉजीटिव मिला है। नोडल अधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि आज मिला पॉजीटिव नापासर से मिला है। दो दिन पहले पॉजीटिव के परिवार से ही यह पॉजीटिव मिला है।

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

दिनांक: 3-09-2021

कुल सेम्पल- 1057
पॉजिटिव- 01
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 5
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 5
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
00 माइक्रो कंटेनमेंट

Join Whatsapp 26