सावधान- बीकानेर में चेतावनी जारी

सावधान- बीकानेर में चेतावनी जारी

– प्रदेश में अगले तीन दिनों तक यलो अलर्ट जारी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में अगले कुछ दिनों में मौसम बदल सकता है। तेज अंधड़ के साथ हल्की मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक मौसम में बदलाव देखा जा सकता है।
बीकानेर सहित बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, अजमेर, अलवर, भरतपुर, जयपुर, दौसा में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान करीब 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।

18 अप्रैल से राज्य में मौसम फिर से शुष्क रहने का अनुमान:
शर्मा ने बताया कि 17 अप्रैल को इसका प्रभाव पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में देखने को मिलेगा और 18 अप्रैल से राज्य में मौसम फिर से शुष्क रहने का अनुमान है. मंगलवार को राज्य में भरतपुर सबसे गर्म रहा. वहां अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि करौली में 43.1 डिग्री, चूरू में 43 डिग्री, धौलपुर में 42.7 डिग्री, फलौदी में 42.6 डिग्री, जैसलमेर में 42.5 डिग्री, बाड़मेर में 42.3 डिग्री और अन्य प्रमुख स्थानों पर 41.8 से लेकर 38.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |