[t4b-ticker]

सावधान : श्रीगंगानगर में तेज आंधी, लगी भीषण आग, बीकानेर में प्रवेश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पाकिस्तान से बहुत तेज आंधी तुफान व बारिश ने श्रीगंगानगर मेंकहर ढाया है। पदमपुर के थ्री आरबी ईंट भट्टे पर भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। गुणे के बड़े ढेर में तेजी से आग फैल रही है। आग बुझाने का प्रयास जारी है। वहीं सूरतगढ़ में तेज आंधी व बिजली के गडग़ड़ाहट के साथ बारिश के साथ ओले गिरने की सूचना मिली है।तेज आंधी अभी लूणकरणससर पहुंची है।

Join Whatsapp