
विवि परीक्षाओं मे बरते सावधानी,एबीवीपी ने उठाई मांग






बीकानेर। अगले महीने होने वाली एमजीएसयू की परीक्षाओं पर कोरोना का साया न पड़े इससे आशंकित विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक को एक ज्ञापन सौंपकर सावधानियां बरतने की बात कही है। एबीवीपी बीकानेर महानगर इकाई के एक शिष्टमंडल की ओर से परीक्षा नियंत्रक को परीक्षाओ में सुविधाओं के बाबत ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें महाविद्यालय स्तर पर सेनेटाइजर की व्यवस्था करने,परीक्षा पारी के बाद सेनेटराइज की व्यवस्था करने,सोशल डिस्टेंस की पूर्णरूप से पालना करने,परीक्षा के लिए अधिक से अधिक सेंटर करने की मांग उठाई गई। परिषद के महानगर मंत्री हेमंत सुथार ने कहा कि इस कोरोना महामारी काल मे पूरे देश को संकट का सामना करना पड़ रहा है जिससे विद्यार्थी वर्ग भी अछूता नहीं है। अरूण कल्ला ने कहा कि विवि ने परीक्षाओं की दिनांक घोषित कर दी है और एबीवीपी संघठन विद्यार्थी हितों में मांग करता है किपरीक्षा में पूर्णतया सावधानी बरतते हुए परीक्षाओ का संचालन करें। इस दौरान मोहित राजपुरोहित, रजत दाधीच, रामनिवास बिश्नोई, योगेश शर्मा, मोहित जाजड़ा, देव सारस्वत, नारायण आदि उपस्थित रहें।


