Gold Silver

सावधान: अगर आप घर से बिना हेलमेट निकल रहे हो तो कट सकता है चालान,जागरुकता रैली निकालकर दिया संदेश, देखे वीडियों

बीकानेर।बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से देखा की सडक़ हादसों में जान जाने का मुख्य कारण है बाइक चलाते हुए सिर पर हेलमेट का प्रयोग नहीं करना बड़ी लापरवाही है इसके लिए पुलिस लगातारलोगों को समझाती है लेकिन लापरवाह लोग इसको नजरअंदाज कर देते है वो ही इसकी चपेट में आते है। रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी गौतम तेजस्वनी ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रुप से प्रत्येक शनिवार व रविवार को विशेष हेलमेट चैकिंग अभियान चलाया जायेगा जिसमें बिना हेलमेट वाले चालक को पहले समझाईश की जायेगी नहीं मानने पर चालान काटा जायेगा। यातायातनिरीक्षक रमेश सर्वटा को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए रविवार को जिला कलेक्टर कार्यालय से वाहन रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिमोहन व सीओ सीटी दीपचंद ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। दो दिन विशेष अभियान रहेगा बाकी दिनों में हेलमेट चैंकिग शहर के प्रत्येक चौराहें पर रहेगी। यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वो घर से निकलते समय अपने सिर पर हेलमेट लगाकर ही सडक़ पर निकले नहीं तो अगले चौराहे पर पुलिस आपका चालान काटेंगी। इस अवसर पर यातायात पुलिस 200 हेलमेट बांटेगी। इस मौके पर सीओ सीटी दीपचंद व कई अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

Join Whatsapp 26