Gold Silver

सावधान/ बीकानेर में बिक रही मौत!, सीआई का इकलौता पुत्र दरिन्दों के भेंट चढ़ा, सब चुप

= एडवोकेट गोवर्धनसिंह ने उठाए सवाल
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर सहित बड़े शहरों में मौत बिक रही है। यह नशा कॉलेजों से निकलकर स्कूलों तक पहुँच चुका है। तीन डोज लेने के बाद उस बालक/बालिका को यह नशा लेना ही पड़ता है, अगर माता-पिता ने ध्यान नहीं दिया तो बच्चों को खो देंगे। यह कहना है अधिवक्ता गोवर्धनसिंह का। उन्होंने थोड़ी देर पहले इससे संबंधित फेसबुक पर पोस्ट डाली है। उनका कहना है कि एक पुलिस निरीक्षक का इकलौता पुत्र अभी हाल ही में इन दरिन्दों की भेंट चढ़ा है। पुलिस के बड़े अफसरों और नेताओं के पास हर महीने करोड़ों रूपया पहुँचता है इसलिए सब चुप है। साथ ही उन्होंने बताया कि एक पिता उनके ऑफिस आए और बोले कि उसका इकलौता बेटा कैसे मरे…?? गोवर्धनसिंह ने बताया कि यह पिता 2011 से उनसे परिचित हैं, उनकी आँखों में आँसू थे लेकिन दर्द और गुस्सा बहुत ज्यादा था। उनका मानना था कि उसका बेटा मरेगा तो सही लेकिन मरने से पहले परिवार को बार-बार मारेगा।

Join Whatsapp 26