बीकानेर: इस ट्रेन से डोडा-पोस्त ले जा रहे थे दंपती, पुलिस ने दोनों को पकड़ा

बीकानेर: इस ट्रेन से डोडा-पोस्त ले जा रहे थे दंपती, पुलिस ने दोनों को पकड़ा

बीकानेर। जिले में मादक पदार्थ तस्करी जोरों पर चल रही है। ट्रेन के माध्यम से अवैध रूप से डोडा-पोस्त ले जाते रेलवे पुलिस बीकानेर ने एक दंपती को पकड़ा। दरअसल, अहमदाबाद से जम्मू जाने वाली ट्रेन में अवैध रूप से डोडा-पोस्त ले जाने की सूचना आरपीएफ अधिकारियों को मिली। यह जानकारी यात्रियों ने ट्रेन में तैनात आरपीएफ जवान को दी। आरपीएफ निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि जवानों ने तस्करों की पहचान कर उन्हें लूणकरनसर से महाजन के बीच पकड़ लिया। बाद में जब ट्रेन सुबह सूरतगढ़ पहुंची, तो उन्हें बीकानेर से गई टीम को सौंप दिया। दंपती की पहचान बठिंडा के दशमेश नगर गली नंबर चार निवासी सुखप्रीत सिंह उर्फ हेरी (24) पुत्र हरबंश सिंह एवं उसकी पत्नी नवजोत कौर उर्फ ज्योति (27) के रूप में हुई है। दोनों के कब्जे से 33 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया। दंपती के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम एवं रेल अधिनियम के तहत मामला जीआरपी लालगढ़ थाने में दर्ज कराया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |