बीकानेर: डोडा-पोस्त सप्लाई करते हुए पकड़ा गया पूर्व सरपंच

बीकानेर: डोडा-पोस्त सप्लाई करते हुए पकड़ा गया पूर्व सरपंच

बीकानेर: डोडा-पोस्त सप्लाई करते हुए पकड़ा गया पूर्व सरपंच

बीकानेर। नागौर से बीकानेर में 60 किलो डोडा-पोस्त सप्लाई करना था। तस्करों ने कार में माल भरा और रवाना हो गए। बीकानेर पुलिस ने नागौर बॉर्डर पर घेराबंदी कर भोजास के पूर्व सरपंच और उसके साथी को पकड़ लिया। दोनों से तीन कट्टों में भरा करीब ढाई लाख का डोडा-पोस्त पकड़ा गया है। इन दिनों नागौर से बीकानेर में डोडा-पोस्त की तस्करी हो रही है जिसकी सूचना पुलिस और अन्य एजेंसियों को थी। इनपुट मिले की नागौर की ओर से कार में सवार तस्कर डोडा-पोस्त की सप्लाई के लिए बीकानेर आएंगे। पुलिस की टीमों ने अलग-अलग जगह नाकाबंदी की। रात को करीब 12 बजे बीकानेर के पांचू थाना क्षेत्र के सारूंडा और नागौर में पांचूड़ी थाने के भोजास गांव के बीच कार नजर आई। बीकानेर की पांचू थाना पुलिस ने पुलिस ने अपने इलाके में आते ही कार की घेराबंदी कर उसे रोक लिया। कार की तलाशी ली तो पीछे वाली सीट पर काले रंग के तीन कट्टों में 60 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कार में सवार नागौर में भोजास के पूर्व सरपंच खींयाराम जाट व उसके साथी किशोरराम मेघवाल को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। जांच जसरासर थाना एसएचओ जसबीरसिंह को सौंपी गई है। अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पांचू पुलिस के अलावा डीएसटी प्रभारी कुलदीप चारण, नोखा एसएचओ आलोकसिंह ने भी नाकाबंदी की। एएसपी ग्रामीण डॉ. प्यारेलाल शिवराण ने डोडा-पोस्त तस्करों को पकड़ने के लिए देर रात तक निर्देश दिए। पकड़े गए तस्करों में भोजास का पूर्व सरपंच राजनीतिक रसूख वाला है और क्षेत्र में उसका दबदबा है। पूछताछ में सामने आया है कि वे 4000 रुपए किलो डोडा-पोस्त बेचते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |